
इंफोपोस्ट संवाददाता, मोतिहारी। annapurna rasoi in motihari:
छोटी सी कोशिश से बड़ा बदलाव लाने का है। सेवा भाव को और आगे बढ़ाने का है। नगर में देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओंकार नाथ जालान सेवा संस्थान ने मिलकर मिशन अन्नपूर्णा रसोई की एक मुहिम प्रत्येक शनिवार को निशुल्क भोजन वितरण कर सैकड़ो गरीबों के लिए उम्मीद की किरण बन गए हैं।
इसका 87 वां आयोजन शनिवार को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों असहाय टेंपो चालक, रिक्शा चालक, गरीबों, आम जनों, यात्रियों के बीच निशुल्क भोजन वितरण कर भरपेट भोजन कराया गया।
मुहिम के हिस्सा बने शिक्षाविद
सोशल मीडिया पर इस मुहिम को देखकर पटना के शिक्षाविद आकाश गुप्ता और उनकी पत्नी प्रीति गुप्ता ने मिशन अन्नपूर्णा रसोई के संचालक राम भजन से संपर्क कर इस मुहिम की सराहना की और आज के आयोजन के सहयोगी बने।
annapurna rasoi in motihari: शिक्षाविद आकाश गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ सेवा भाव नहीं है बल्कि लोगों के लिए जीने का सहारा है। कोई भी आए, किसी भी हाल में हो, कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। सभी को एक समान भरपेट पौष्टिक भोजन दिया जाता है। मकसद सिर्फ एक है— इंसानियत को बढ़ाना है और जरूरतमंदों की सेवा करना है।
इनकी रही विशेष भूमिका
मौके पर सेवा कार्य के लगातार सहयोगी सीता देवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जालान, राजेंद्र जालान, देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम के राम भजन, शशि भूषण श्रीवास्तव, विक्की कुमार, रविंद्र कुमार, मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।