
इंफोपोस्ट संवाददाता, मोतिहारी। Chhath Motihari :
छठ के पावन पर्व के अवसर पर सभी लोग नए वस्त्र पहनते हैं और पर्व को बड़े धूमधाम के साथ मनाते हैं। मोतिहारी के बसंतपुर स्थित प्रयास शिशु निकेतन में निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे 30 जरूरतमंद बच्चों के बीच छठ व्रत के अवसर पर उन बच्चों के बीच गर्म कपड़े ,पाठय सामग्री, खाद्य सामग्री का वितरण कर उनके चेहरे पर खुशी लाने का समाजसेवियों ने काम किया।
Chhath Motihari : ठंड की धमक के मौसम में बच्चों को पढ़ने में बहुत दिक्कतें हो रही थी। इस महान पर्व के मौके पर उन जरूरतमंद बच्चों के बीच नए वस्त्र हो सके और वह भी इस पर्व के खुशी में सम्मिलित हो, उन बच्चों की पीड़ा को समझते हुए रेलेवे इंजीनियर राजेश कुमार ने अपने पिता स्वर्गीय हजारी लाल प्रसाद गुप्ता के 15 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बच्चों के बीच गर्म कपड़े, पाठय सामग्री और खाद्य सामग्री का वितरण किया।
सभी बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर उनके हाथों में सामग्री दी गई बच्चे उपहार पाकर उमंग के साथ आत्म संतुष्ट दिखे। वहीं शशि भूषण कुमार श्रीवास्तव ने अपने दिवगंत पिता स्वर्गीय श्याम सुंदर प्रसाद के श्राद्ध दिवस पर बच्चों के बीच मिठाई का पैकेट वितरण कर छठ पर्व के सुबह खरना के अवसर पर उनके चेहरे पर मुस्कान और खुशी लाने का काम किया।
Chhath Motihari : नेक कार्य के लिए मौके पर प्रयास शिशु निकेतन के महासचिव राम भजन ने सभी समाजसेवियों को हृदय से धन्यवाद दिया। मौके पर केयरटेकर गौतम कुमार, रामकेशी देवी ,सोहराब आलम आदि लोग उपस्थित रहे।