
इंफोपोस्ट संवाददाता, मोतिहारी। citizen forum :
ब्रावो फाउंडेशन के सीएमडी राकेश पांडे के नेतृत्व में चंपारण के नागरिकों का एक जत्था दिल्ली होते हुए कश्मीर की यात्रा पर गया था। इस यात्रा में सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी के अध्यक्ष बीरेंद्र जालान, सहसचिव सतीश टंडन ,सक्रिय सदस्य इंजीनियर अजय कुमार आजाद, कौशल किशोर सिंह सहभागी हुए थे। चंपारण से श्रीनगर की इस सद्भावना यात्रा के संस्मरण स्थानीय लोगों को बताने के लिए उपरोक्त फोरम पदाधिकारी ने एक संगोष्ठी का आयोजन अजय कुमार आजाद के कार्यालय सभागार में किया। जिसमें नगर के अनेक बुद्धिजीवी पधारे।
citizen forum : धारा 370 के हटने के बाद देश के सबसे बड़े पर्यटन केंद्र श्रीनगर के विभिन्न पर्यटन केंद्र जैसे शंकराचार्य मंदिर, कुपवाड़ा के क्षीर भवानी माता मंदिर, प्रसिद्ध लाल चौक, डल झील, मार्तंड सूर्य मंदिर, पुलवामा का केसर का बगीचा, हाजीपीर सेना कैंप का भ्रमण करते हुए चंपारण वासियों ने कुपवाड़ा स्थित एलओसी के ऊंचे पहाड़ पर चंपारण की मिट्टी में चंपा का पौधा भी लगाया। श्रीनगर के आसपास पहले की अपेक्षा अब पर्यटन का माहौल बनने लगा है एवं लाल चौक पर स्थिति बदली है। सुरक्षा व्यवस्था इतनी जबरदस्त है कि पर्यटकों को पूर्ण सुरक्षा का एहसास रहता है।
यात्रा वृतांत के दौरान उपस्थित बुद्धिजीवियों को कश्मीर का कहवा, सेव, केसर युक्त चाय, वहां का मेवा का रसास्वादन कराया गया। इसी दौरान पूरी यात्रा के प्रभारी, ब्रावो फाउंडेशन के राजेश कुमार को सम्मानित भी किया गया।
citizen forum : संस्मरण संगोष्ठी में अधिवक्ता मंजय कुमार मिश्रा, सुनील कुमार शुक्ला, अखिलेश्वर मिश्रा, अरविंद सराफ, धर्मवर्धन आर्य, एस के पंकज, आलोक दत्त, प्रोफेसर संतोष कुमार, शैलेंद्र मिश्र उर्फ बाबा, अमित कुमार, रजनीश कुमार, पवन कुमार, सोनू श्रीवास्तव, राजीव कुमार उर्फ बब्बू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।