
Lavkush Ramlila Committee: लवकुश रामलीला टीम के साथ एक मुलाकात में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार रामलीलाओं को हर तरह का सहयोग देगी।
Lavkush Ramlila Committee: रामलीलाएं शुरू हो रही हैं 15 अक्टूबर से
इंफोपोस्ट न्यूज
Lavkush Ramlila Committee: दिल्ली में 15 अक्टूबर से रामलीलाएं शुरू हो रही हैं जिसको लेकर दिल्ली की सभी रामलीला कमेटियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी को लेकर लाल किला की लवकुश रामलीला कमेटी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।
मुलाकात करने वालों की टीम में लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार, चेयरमैन पवन गुप्ता, अंकुर गोयल और सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल भी शामिल थे।
जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा नोटिफिकेशन
लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि दिल्ली में रामलीला मंचन और लाउडस्पीकर बजाने का समय रात 10 बजे तक ही होता है। यह समय बढ़ा कर रात 12 बजे तक किया जाए। इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने सहमति जताई और कहा कि दिल्ली में रामलीलाओं का मंचन रात 12 बजे तक कर सकते हैं। इस पर जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
लवकुश रामलीला टीम ने एमसीडी से संबंधित समस्या बताई और कहा कि आमतौर पर 40 दिनों के लिए कमेटियों को एमसीडी ग्राउंड की बुकिंग देती है। लेकिन कुछ जगहों पर एमसीडी की तरफ से 10 दिन की ही बुकिंग की अनुमति मिली है। इसे भी बढ़ा दिया जाना चाहिए।
एमसीडी को आदेश देंगे केजरीवाल
इस मुद्दे पर भी सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह एमसीडी को आदेश देंगे कि ज्यादा से ज्यादा दिनों के लिए रामलीला कमेटियों को ग्राउंड की बुकिंग की अनुमति दे दी जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि एमसीडी की तरफ से रामलीलाओं के ग्राउंड के आसपास दवाओं का समुचित छिड़काव किया जाएगा ताकि मच्छर पनप न पाएं।
सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री हर साल रामलीलाओं और दशहरे पर शामिल होते हैं। और इस साल भी शामिल होंगे। दिल्ली में छोटी बड़ी लगभग 650 रामलीलाएं होती हैं, जिनसे लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है।