
इंफोपोस्ट संवाददाता, मोतिहारी। motihari railway station :
ईश्वर की सच्ची सेवा है गरीबों जरूरतमंदों को भोजन करना। गरीबों जरूरतमंदों, मजदूरों, टेंपो चालक, रिक्शा चालक, आम जनों के बीच निशुल्क भोजन वितरण का पुनीत कार्य करने का एक संकल्प नगर में प्रत्येक शनिवार को दोपहर देवरहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओंकार नाथ जालान सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में चलाया जा रहा है, जिसका आज बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर 91 वां सप्ताह का आयोजन किया गया।
motihari railway station : सीता देवी ओंकार नाथ जालान सेवा संस्थान के विनोद जालान ने बताया कि शारदीय नवरात्र के अवसर पर आज सप्तमी को 450 सौ से ऊपर लोगों के बीच बिना प्याज लहसुन का सेधा नमक में बना सब्जी और चावल के भोजन की सेवा दी गई।
शुद्धता पौष्टिकता और स्वादिष्टता का ख्याल रखते हुए भोजन तैयार कराया जाता है। भोजन सेवा के साथ जल की भी सेवा दी गई। मिशन अन्नपूर्णा रसोई के संचालक राम भजन ने बताया कि यह सेवा निरंतर जारी रहेगा। 100वें सप्ताह के अवसर पर उत्सव के रूप में मिशन अन्नपूर्णा रसोई का आयोजन किया जाएगा। मौके पर भोजन वितरण में सेवा देते हुए राजेंद्र जालान, विक्की कुमार, गुड्डू कुमार, रामचंद्र प्रसाद उपस्थित रहे।