
हीरालाल प्रसाद, मोतिहारी। MS College :
MS College : बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग द्वारा बिहार के सभी केंद्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं से संदर्भित पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई हैं, जिनका वितरण छात्र छात्राओं के बीच करना है। इस संदर्भ में मुंशी सिंह महाविद्यालय में शुक्रवार को भारत एवं विश्व भूगोल, बिहार सामान्य ज्ञान, भारतीय अर्थव्यवस्था विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा भारतीय इतिहास एवं भारतीय राज व्यवस्था नामक पुस्तक का वितरण किया गया।
विदित हो कि इन पुस्तकों में वर्णित अध्ययन सामग्री की मदद से छात्र छात्राओं को उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा।
MS College : इस सामग्री के सभी भाग संघ लोक सेवा आयोग, बिहार तथा अन्य राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा के साथ साथ अन्य समूह के अंतर्गत होनेवाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में आने वाले प्रश्नों के लिए छात्रोपयोगी एवं लाभप्रद सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के समन्वयक प्रो.अमरजीत कुमार चौबे भी उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर निदेशक डॉ .अरुण कुमार ने दी है।