
इंफोपोस्ट डेस्क, नयी दिल्ली। suicide :
उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में दो सगी बहनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक की रस्सी टूट गई तो उसने फिर से साड़ी को फंदा बनाकर खुद की जान दे दी। पुलिस इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है। इसमें एक एंगल प्रेम प्रसंग भी है। आत्महत्या से पूर्व नीरज नाम के व्यक्ति को वॉयस मैसेज भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि उसने हमें धोखा दिया है। आरोपी फरार हो गया है। तलाश में पुलिस माउंट आबू भी गई लेकिन वहां से भी वह गायब है। खुदखुशी करने वाली एकता और शिखा के कमरे का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है।
सामने आए सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मामले की जांच में काफी मदद मिली है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, रात करीब 10 बजे दोनों बहनें कुछ लिखती दिखाई दी। पुलिस का मानना है कि दोनों शायद सुसाइड नोट लिख रही थीं। इसके बाद दोनों ने मोबाइल पर फोटो खींची, जिसे उन्होंने व्हाट्सएप पर शेयर किया। इसके बाद दोनों बहनें कुर्सी पर खड़ी हो गई और फंदा बना कर एक साथ उस पर लटक गई। छोटी बहन शिखा तो फंदे पर झूल गई, लेकिन बड़ी बहन एकता का फंदा टूट गया। फिर उन्होंने अपनी साड़ी से फंदा बनाया और फांसी लगा ली। हालांकि, इसके बाद भी उनका पैर जमीन को छू रहा था, लेकिन उन्होंने अपना पैर भी ऊपर कर लिया। फिर कुछ देर बाद वो भी मर गई।
आत्महत्या से पहले भेजा वायस मैसेज
suicide : सीसीटीवी फुटेज सामने के आने बाद पुलिस ने दोनों बहनों का मोबाइल भी चेक किया। पुलिस को उनके मोबाइल में से कई वायस रिकॉर्डिंग मिली, जिसे उन्होंने आरोपी नीज के पास भेजा था। वायस रिकॉर्डिंग में वो कह रही है कि नीरज ने उन्हें धोखा दिया। इसके साथ ही उन्होंने नीरज पर कई और आरोप भी लगाए हैं। आत्महत्या से पहले भी बहनों ने नीरज को भी वायस मैसेज भेजा था। जिसमें उन्होंने धोखा देने की बात कही है।
मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस
पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी नीरज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम माउंटआबू आश्रम में गई, लेकिन वो वहां से भी फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के जानने वाले और रिश्तेदारों की जानकारी जुटाने में लगी हुई। बता दें कि दोनों बहनों ने सुसाइड नोट में अपनी आत्महत्या के लिए नीरज, उसके पिता तारा चंद्र, गुड्डन और पूनम को जिम्मेदार ठहराया है।