
इंफोपोस्ट डेस्क, पटना। Nitish Kumar Apology:
विधानसभा में सेक्स एजुकेशन पर ‘ज्ञान’ देने वाले बिहार के मुख्यमंत्री ने यू टर्न मार लिया है। चौबीस घंटे में ही उन्होंने कहा कि मैं अपने वक्तव्य पर माफी मांगता हूं। पटना में मीडिया के सामने नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने महिला उत्थान पर अपना बयान दिया था। लेकिन मेरे वक्तव्य का गलत मतलब निकाला गया। मेरे बयान का वह मतलब नहीं था, जो समझा गया।
Nitish Kumar Apology: उन्होंने अपने मूल बयान से पलटी मारते हुए कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को भी आघात पहुंचा है तो वह अपना बयान वापस लेते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि उनके वक्तव्य पर जिन जिन लोगों ने मेरी आलोचना की है, उनका भी मैं अभिनंदन करता हूं।
विधानसभा में भी मांगी माफी
Nitish Kumar Apology: दूसरी ओर आज विधानसभा में नीतीश कुमार के वक्तव्य पर भाजपा सहित राज्य के विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा किया। इस पर नीतीश कुमार ने भरी सदन में भी मंगलवार को सदन में दिए अपने वक्तव्य पर माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि हम लोग महिलाओं के उत्थान के लिए हमेशा काम करते आए हैं। महिलाओं को ठेस पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं था। हमने तो महिलाओं को नौकरी में आरक्षण तक दिया। मैं माफी मांगता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं।
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar says, "I apologise & I take back my words…" pic.twitter.com/wRIB1KAI8O
— ANI (@ANI) November 8, 2023